धमतरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के 593 एनएचएम कर्मचारी 18 अगस्त से शहर के गांधी मैदान में अनिश्चिकालीन हड़ताल बैठे है। इस प्रदर्शन के चौथे दिन गुरुवार को एनएचएम कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद महिला कर्मियों ने छत्तीसगढ़ी देवी गीत के माध्यम से विरोध जताया।
गुरुवार को जिले के एनएचएम कर्मचारियों ने पोस्ट आफिस कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल सदर बाजार से इतवारी बाजार होते हुए वापस धरना स्थल गांधी मैदान पहुंचे। इसके बाद दो महिला कर्मियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का मुखौटा लगाकर मंच पर खड़े हुए। इसके बाद अन्य महिला कर्मियों ने छत्तीसगढ़ी देवी गीत मोर पथरा के देवता हिलत नई हे वो के गीत पर नृत्य कर संघ की 10 सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया। इस गीत से धरना स्थल का माहौल भक्तिमय हो गया था। एनएचएम संघ के गामिनी चंद्राकर, लेमिन ध्रुव एवं दिव्या साहू ने बताया कि विगत 20 वर्षों से एनएचएम के अंतर्गत काम कर रहे है। इतने सालों में कई राज्यों में एनएचएम कर्मियों को ग्रेड पे, समान काम समान वेतन, जाब सुरक्षा, अनुकंपा, मेडिकल बीमा, चिकित्सा अवकाश जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। लेकिन छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मियों को आज पर्यंत तक इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस धरना प्रदर्शन में जिले के महिला एवं पुरुष एनएचएम कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
10 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल कर रहे
जिले के एनएचएम कर्मचारी संविलयन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ केडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति और न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
5 साल बाद WWE में हो सकती है स्टार रेसलर की वापसी, गुस्से में छोड़ दिया था साथ
Belly Fat Reduction : बिना जिम जाएं पेट को करें फ्लैट, बस करें ये 7 आसान सैर!
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ भी आ रहीˈˈ समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
Elvish Yadav: पिता गए दिल्ली, मां रिश्तेदार के पास... एल्विश यादव के घर पर पसरा सन्नाटा, जानें खुद कहां हैं
Supreme Court's Decision On Stray Dogs Issue : नसबंदी और टीकाकरण के बाद आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला