फिरोजाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में शनिवार देर रात काे थाना टूंडला क्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आकर महिला की माैत हाे गई। वहीं, महिला का भाई समेत दाे लाेग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला रक्षाबंधन पर राखी बांधने अपने घर आई थीं।
थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने रविवार काे बताया कि गांव जरोली कला में रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार काे अपने फूफा राजू (38 के घर भाई रजत(18) को राखी बांधने आई सुलेखा (20) की हाइटेंशन लाइन का करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब महिला फूफा राजू और भाई रजत को राखी बांध रही थीं तभी अचानक तेज हवा चलने के कारण घर में लगे टिन शेड 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे टिन शेड में करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से महिला सुलेखा की मौत हो गई। इस दाैरान उसे बचाने के प्रयास में फूफा राजू और भाई रजत भी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन दोनों झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मृतक महिला के शव काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की गई——————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को करताˈ था खुश 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी
श्रीलंकाई नौसेना की गिरफ्तारियों के खिलाफ रामेश्वरम में तमिलनाडु के मछुआरों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
पिस्टल संग नंदू गैंग का गुर्गा अरेस्ट
नेताला के पास भूस्खलन से उत्तरकाशी-गंगनानी मार्ग अवरुद्ध, घंटों यातायात बाधित
टेस्ला का दूसरा भारतीय शोरूम दिल्ली में खुलने के लिए तैयार