फरीदाबाद, 16 मई . अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से पांच देसी कट्टा बरामद किए हैं.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर यूपी के जिला हरदोई के रहने वाले निर्भय कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपित निर्भय कुमार से पांच देसी कट्टा हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस इन हथियारों की सप्लाई करने वालों की तलाश शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मामले की जांच करते हुए देसी कट्टा की सप्लाई करने वाले के आराेप में राजकुमार (60) और उसका बेटा मोहित (24) को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. आराेप है कि दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति से लेकर अवैध हथियार निर्भय को दिए थे. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित मोहित बीए पास है और बच्चों को ट्यूशन देता था. दोनों पैसे की लालच में इस काम को कर रहे थे. पुलिस ने आरोपिताें को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
आंख दिखाओगे, तो घर में घुसकर मारेंगे, सेना पर संदेह करने वाले देशद्रोही : आनंद दुबे
भारतीय सेना पर गर्व, हम कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ : दीपेंद्र सिंह हुड्डा
'आप' ने 10 साल के शासन में बस मार्शलों से लेकर डॉक्टर के जीवन से किया खिलवाड़ : वीरेंद्र सचदेवा
राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
'स्किल इंडिया' की मेटा के साथ साझेदारी, व्हाट्सऐप पर रोजगार की लाइव जानकारी