Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गलत टिप्पणी करने वाले गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 28 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर पहली नजर बनाए हुए हैं. हमले को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने पर अब तक तीन जनों को गिरफ्तार किया है.

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मध्यनजर पुलिस की साइबर व डीसीआरबी टीम द्वारा सोशल मीडिया हैंडल पर कड़ी निगरानी रखी जाकर किसी भी प्रकार की अफवाह, धार्मिक, भड़काऊ तथा गलत पोस्ट करने वालो पर पैनी नजर रखी जा रही है. आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर गलत व भड़काऊ टिप्पणी करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए अब तक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है.

आमजन से अपील

पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत व आपत्ति जनक पोस्ट नहीं करे. आपसी भाईचारा व सोहार्द बनाये रखे. पुलिस की साईबर व डीसीआरबी टीम द्वारा सोशल मीडिया हैडल पर कडी निगरानी रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की अफवाह, धार्मिक व भडकाउ तथा गलत पोस्ट करने वालो के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी.

—————

Loving Newspoint? Download the app now