गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राजस्व की हानि को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसके परिणामस्वरूप एक ही दिन में छह लोगों पर चैनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 74 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.
सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव ने बताया कि सभी छह आरोपितों के परिसरों से चोरी में उपयोग किए जा रहे अवैध तार को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने चैनपुर थाना में सभी छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही विभाग ने इन सभी पर कुल 74 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.इस कार्रवाई ने ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है. सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में विभाग की टीम ने चैनपुर प्रखंड के महेशपुर, सिल्फडी, मड़ाईकोना और डहु ड़ड़गांव में छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई बिजली चोरी की गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई थी. छापेमारी के दौरान, महेशपुर ग्राम निवासी शुभम भगत पिता स्व. शिवप्रसाद भगत और वीरेंद्र गिरी पिता ननकू गिरी को सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया. इसी प्रकार शिलफड़ी गांव निवासी अजीत केरकेट्टा, महेशपुर निवासी शिवकुमार साहू, मड़ाईकोना निवासी शशिकांत तिर्की और डाहु ड़ड़गांव निवासी अमित केरकेट्टा को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया. सभी के घरों से विभाग ने चोरी में इस्तेमाल करने वाले तार को काटकर जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
किसी विशेष धार्मिक समूह को निशाना बनाकर व्हाट्सएप संदेश दुश्मनी को बढ़ावा देने का अपराध : हाईकोर्ट
बैंक हेड कैशियर की बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट का हस्तक्षेप से इंकार, याचिका खारिज
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की` नहीं करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
घर बैठे कमाएं 20,000 रुपये तक: महिलाओं के लिए आसान और शानदार मौका!
कैसे छोटी बचत से बन सकते हैं करोड़पति: एसआईपी का जादू