–22 पेंशनर्स ने कोषागार को लौटाए 1,11,76,661 रुपये
चित्रकूट, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कोषागार घोटाले में जिन पेंशनर्स के खाते में पैसा गया है, उनमें से 22 पेंशनर्स ने अब तक एक करोड़ से अधिक की धनराशि जमा कर दी है.
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि कोषागार से अनियमित भुगतान के मामले में अभी जांच जारी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरी जांच प्रक्रिया निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होगी. साथ ही कहा कि जो पेंशनर कोषागार का पैसा जमा करना चाहते हैं, वह तत्काल कोषागार में सम्पर्क कर धनराशि जमा कर दें. उन्होंने कहा कि कोषागार का पूरा पैसा वसूल किया जाएगा. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
इसी क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर से कोषागार में अनियमित भुगतान के मामले में आरोपितों से पैसा जमा कराया जा रहा है. जिसमें 27 अक्टूबर Monday तक कुल 1,11,76,661 रुपये जमा कराए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि, इस घोटाले में चार कोषागार कर्मियों, जिनमें एक अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुका है, के अलावा 93 पेंशनरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इनमें 52 बेसिक शिक्षा, 22 माध्यमिक शिक्षा और 19 सिविल पेंशनर हैं. कोषाधिकारी ने बताया कि अब तक पेंशनर्स मोहनलाल, ब्रजनंदन, जीवनलाल, लल्लू प्रसाद, कैलाश नाथ, कामता प्रसाद, महिपाल, अवधेश कुमार, जयश्री, घनश्याम दत्त, हीरालाल मिश्रा, रूक्मणी देवी, नीलकण्ठ मिश्रा, प्रहलाद शुक्ला, त्रियुगी देवी, अवधेश नारायण, काशीनाथ त्रिपाठी, युगुल किशोर, इन्द्रपाल, बिट्टी देवी व गोविन्दी देवी ने धनराशि जमा की है.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

वृंदावन के निधिवन में रहस्यमय घटनाएं: बुजुर्ग महिला के खुलासे

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

मप्र के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, श्रद्धा से मनाई जायेगी गीता जयंती

सिवनीः कुरई व लखनादौन में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र





