New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के मेडिकल प्रोग्राम- एमबीबीएस (कोड 103) एवं नर्सिंग प्रोग्राम- बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग(कोड 115) में दाखिले को लेकर तीसरे दौर की काउंसलिंग के लिए 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया सकता है.
इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने 2500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर पंजीकरण कर रखा है वे इन प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन भी 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं.
इस दौरान नीट यूजी का रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, इत्यादि भी भरे हुए फॉर्म के साथ 12 अक्टूबर तक अपलोड किए जा सकते हैं. 12 अक्टूबर तक इन दोनों प्रोग्राम के लिए विकल्प चयन भी किया जा सकता है.
इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की गई इस तीसरी ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम 13 अक्टूबर को घोषित कर दिया जाएगा.
इन दोनों प्रोग्राम की काउंसलिंग का परिणाम घोषित होने के बाद का शेड्यूल विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है.
विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर उपलब्ध है.
————–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
यशस्वी जायसवाल को गुस्से में मार रहा था बॉल, अब फंसा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, आईसीसी ने बुरी तरह नाप दिया
न करे इस दिन भूलकर भी पैसों का` लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
हरियाणा : गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार
मुझे किसी से नहीं, सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है: तेज प्रताप यादव
कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 92 वर्षीय पॉल बिया आठवीं बार लड़ रहे चुनाव