रामलीला मैदान में बरसाती पानी को निकालने के लिए दो पम्प लगाने के निर्देश
वाराणसी,06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर में शनिवार शाम से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध रामलीला के पूर्व रामलीला मैदान,पंचवटी मैदान व निषादराज मैदान का महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
पंचवटी मैदान में बारिश के पानी को निकालने के लिए लगे एक पंप को देख महापौर ने 02 पम्प और लगाकर जल्द पानी निकालने, सफाई और चूने का छिड़काव करने को कहा। इसी तरह निषादराज मैदान में 2 पम्प लगाकर तत्काल पानी निकालकर सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामलीला मैदान का सफाई व इसे समतल करने की व्यवस्था तत्काल करने को कहा। निरीक्षण के दौरान नंदलाल चौहान, मंजू देवी, अजय सिंह, संतोष द्विवेदी, अनिरुद्ध कन्नौजिया, राघवेंद्र मिश्रा व गौरव गुप्ता आदि भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चले रामनगर के रामलीला मैदान में बारिश का पानी जमा होने और इससे कीचड़ आदि की समस्या को लेकर लीला प्रेमियों ने नाराजगी जताई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
iPhone EMI पर लेना आसान है , पर क्रेडिट स्कोर के लिए हो सकता है यह बड़ा खतरा
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए` तो इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे
कमर दर्द से आराम के लिए महिला ने अपनाया देसी नुस्खा, पेट दर्द बढ़ा तो पहुंची अस्पताल, खुला हैरान करने वाला राज
बिहार चुनाव में करीब 8.5 लाख चुनाव अधिकारी तैनात
मुख्यमंत्री नहीं चाहते ओबीसी समुदाय को मिले आरक्षण : उमंग सिंघार