– कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी
नई दिल्ली, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपने सांसदों के लिए दो दिवसीय सांसद कार्यशाला शुरू की। संसद परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीछे वाली सीट पर बैठे नजर आए।
प्रधानमंत्री ने रविवार को कार्यशाला की तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में सांसद कार्यशाला’ में भाग लिया। पूरे भारत से आए सांसद सहयोगियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विविध मुद्दों पर बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया।
सूत्रों के अनुसार कार्यशाला में पहले दिन उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। सांसदों ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग सेशन में सांसदों को बैलट पेपर पर सही निशान लगाने, चुनाव अधिकारी की ओर से दिया गया पेन का इस्तेमाल करने और बैलट पेपर को सही तरीके से मोड़कर बॉक्स के अंदर डालने की जानकारी दी जाएगी, ताकि वोट अमान्य न हों। एनडीए का सारा ध्यान क्रॉस वोटिंग रोकने और अवैध वोटों को कम करने पर है।
सांसद रवि किशन और डॉ. मेधा कुलकर्णी ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें साझा की। डॉ. कुलकर्णी ने अपने संदेश में कहा कि आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामान्य सांसद की तरह सबसे पीछे जाकर बैठे। ना कोई दिखावा, ना पद का घमंड और ना ही कोई विशेषाधिकार। यह कोई साधारण क्षण नहीं अपितु एक मजबूत संदेश है, जो आज हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने हम सबको दिया है।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को है और उसी दिन काउंटिंग भी होगी। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला इंडी गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Nepal Crisis: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का इस्तीफा, सेना ने संभाली सुरक्षा अभियानों की कमान, नेताओं के साथ मारपीट
यूपी में 1000 करोड़ का मेगा प्लान: सड़कें, पुल और बाईपास से चमकेगी कई जिलों की सूरत!
Poland Allegation On Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गंभीर घटना, नाटो के सदस्य पोलैंड ने अपनी सीमा में घुसपैठ करने वाले रूस के कई ड्रोन मार गिराए, एफ-16 विमानों की चल रही गश्त
प्रदेश में इस्तगासों और अपराधों के मामलों में लगातार गिरावट, दो वर्षों में दर्ज हुई बड़ी कमी
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक का आज से छत्तीसगढ़ दौरा