रांची, 15 मई . भाकपा के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव अजय सिंह ने पलामू के एमएससीएच अस्पताल में नकली दवा की आपूर्ति के कई दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि पलामू के अस्पतालों में 20 में से 18 दवाओं की जांच में नकली होना और सिविल सर्जन की ओर से सप्लायर को क्लीन चिट दे देना यह साबित करता है कि पलामू सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि जब सप्लायर और दवा देने वाली गुजरात की फार्मेसी कंपनी नकली दवा का सप्लाई कर चुकी है तो प्रथम दृष्टया इन पर प्राथमिक दर्ज होनी चाहिए.
जब्त सैंपल की हुई थी चोरी
उल्लेखनीय है कि रांची में कोरोना काल में सदर अस्पताल कैंपस से ड्रग इंस्पेक्टर ऑफिस में जब्त सैंपल की चोरी हुई थी . भाकपा ने उस समय के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. स्वास्थ मंत्री ने जनता दरबार में बड़े पैमाने पर नकली दवा झारखंड में सप्लाई होने की बात स्वीकार की थी और जांच कमिटी का गठन भी किया गया था. लेकिन अब तक रिपोर्ट सार्वजानिक नहीं की गई.
अजय सिंह ने हेमंत सरकार से इस मामले में संज्ञान लेते हुए ड्रग माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
—————
/ Vinod Pathak