रांची, 23 मई . आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो अमेरिका के न्यू जर्सी में बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (बिजाना) के स्वर्ण जयंती समारोह और ग्लोबल कॉनक्लेव में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. प्रवासी भारतीयों की संस्था बिजाना का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है. इसमें बिहार-झारखंड की संस्कृति की खुशबू बिखरेगी. समारोह में भारत और विश्व भर से नामी-गिरामी हस्तियां भाग ले रही हैं.
सुदेश समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं.
ये हस्तियां भी रहेंगी मौजूद
समारोह में उनके अलावा विश्व बैंक के ग्लोबल निदेशक सरोज झा, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, आज तक की वरीय संपादक श्वेता सिंह, भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह, संगीत निर्देशक विशाख ज्योति, प्रिंसटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नीरज झा के अलावा कई प्रसिद्ध हस्तियां उपस्थित रहेंगी.
समारोह में अमेरिका के अलावा यूरोप के भी बिहार-झारखंड के प्रवासी भारतीय पहुंच रहे हैं.
बिजाना के अध्यक्ष संजीव सिंह झारखंड के निवासी हैं. उन्होंने कहा है कि बिजाना की ओर से प्रत्येक वर्ष समारोह आयोजित किया जाता है, लेकिन संस्था के गठन का 50 वां साल होने के कारण होने वाला स्वर्ण जयंती समारोह एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बिजाना की स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी और यह बिहार और झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने, युवा नेतृत्व एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिजाना विश्व के साथ भारत के संबंधों एवं छवि को सुधारने की दिशा में भी एक सफल मंच साबित हुआ है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें