गंगटोक, 07 मई . भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के लोगों की ओर से पहलगाम आतंकवादी हमले में त्वरित न्याय दिलाने वाले देश के बहादुर सैनिकों को सलाम किया है.मुख्यमंत्री ने आज सुबह सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ संकल्प का एक शक्तिशाली प्रतीक है. सिक्किम की जनता की ओर से देश के उन बहादुर सैनिकों को सलाम, जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में त्वरित न्याय दिलाया.’ उन्होंने कहा, ‘सैनिकों का साहस हमारी संप्रभुता की रक्षा करता है और हर भारतीय मां की गरिमा को बनाए रखता है, जो गर्व और स्वतंत्रता के साथ सिंदूर लगाती हैं. जय हिन्द!’ उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें एक नेपाल के नागरिक भी शामिल था.
/ Bishal Gurung
You may also like
एसिडिटी और पाचन की समस्या से राहत, ये घरेलू नुस्खे लाएँगे चमत्कार
सुबह नाश्ते से पहले खाएं ये चीज़, शरीर में लम्बे समय से जमी गंदगी हो जाएगी बाहर
घर में पाल रखे थे शेर, फिर जंगली जानवर ने दिखाया रंग, मालकिन के सामने ही खा गया बेटा! “ ˛
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया कंगाल पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC से सटे गांवों पर की गोलीबारी, एक जवान समेत 13 लोगों की मौत
4301 रन और कप्तान के तौर पर 12 जीत, कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का 11 साल का टेस्ट करियर