उमरिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल ट्रेकिंग के दौरान एक बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के बल्हौड गांव के खेत में Monday को बाघ घुस गया था जिसकी निगरानी हाथी से की जा रही थी कि किसी ग्रामीण या मवेशी पर हमला न कर दे, जिसकी सूचना क्षेत्र संचालक को मिली तो तत्काल हाथी को बाघ की ट्रेकिंग में लगाया गया, घने जंगल में जैसे हो हाथी से झाड़ियों में सर्चिंग कार्य शुरू किया गया तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो आज बुधवार को वायारल हो रहा है.
इस मामले मे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉक्टर अनुपम सहाय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में बाघ घुसने की सूचना पर हाथी को बाघ की ट्रेकिंग के लिये लगाया गया था और जैसे ही हाथी झाड़ियों की तरफ घुसा तभी बाघ ने हाथी पर हमला कर दिया, हालांकि हाथी को बाघ ने नुकसान नहीं पहुंचा पाया है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है और यह एक सामान्य सी घटना है, हां इस घटना के बाद हाथी और ग्रामीण दोनों ही दहशतजदा हो गये हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
ग्रेटर नोएडा में 14 नवंबर से शुरू होगा विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई` थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीशैलम में की पूजा, देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
आंध्र प्रदेश: कुरनूल में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की होगी
खत्म हुआ किडनी ट्रांसप्लांट का इंतजार! वैज्ञानिकों ने बनाई 'यूनिवर्सल किडनी', किसी भी ब्लड ग्रुप से हो जाएगी मैच