देहरादून, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जिलों में हाेने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के लिए मतदान और मतगणना सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की है।
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके तहत 14 अगस्त को मतदान और मतगणना होनी है। इस चरण में मतदाताओं की संख्या काफी कम होती है। इसलिए जीत और हार का अंतर बेहद कम होता है। कभी-कभी उम्मीदवारों को बराबर मत भी मिलते हैं। इसलिए मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिहीन होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव देते हुए कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाय तो परिणामों पर जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आदेशित करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं?ˈ देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन परˈ लगा डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए घटक दलों की बैठक, मगध विश्वविद्यालय कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने राजस्थान में मचाई दहशत, बकरी का किया शिकार
यूपी का वह पवित्र स्थल जहां 1200 साल से हो रही भगवान कल्कि की प्रतीक्षा, विष्णु के 10वें अवतार से होगा कलियुग का अंत