रीवा, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार कार्यालय के रीडर को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिफ्तार किया है। रीडर देवेंद्र साकेत पर रामनई के रहने वाले चंद्रकांत पांडे से जमीन के नक्शे को तरमीम कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था, जिसकी शिकायत के बाद सोमवार की दोपहर यह लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपित देवेंद्र साकेत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि फरियादी चंद्रकांत पाण्डेय (48) निवासी ग्राम सिरखिरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन के नक्शा तरमीम कराने के एवज में तहसील कार्यालय का बाबू रिश्वत की मांग रहा है। शिकायत की जांच व सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। सोमवार को कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार के आधीन कार्यरत देवेंद्र साकेत को कार्यालय में ही दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक और संदीप सिंह भदौरिया, निरीक्षक शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Petrol Diesel Price: 2 सितंबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल डीजल का भाव, नए रेट आ चुके हैं सामने
बॉलीवुड` की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
हर` रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रही है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत
PM बनते ही सबसे पहले भारत क्यों आ रहे हैं सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री?
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025: ये 4 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में डेब्यू