कांग्रेस और सपा के नेताओं ने वोट चोरी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया
वाराणसी,11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन के कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने गुरूवार काे विरोधी दलों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूट में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। घरों में नजरबंद होने के बाद विरोधी दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने घर के नजरबंद होने पर अपनी फोटो सोशल मीडिया में साझा किया। वोट चोरी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के लिए निकले कांग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में बैठा लिया। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लाइन में हम लोग विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलन्द किया जा रहा है।
बताते चले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें वाराणसी दौरे पर गुरूवार दोपहर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। भारत की राजकीय यात्रा पर आए मेहमान प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम बुधवार को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।
—कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ आवास पर नजरबंद
वाराणसी दौरे पर गुरूवार को आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध की चेतावनी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित आवास पर ही नजरबंद कर दिया। विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुण् लखनऊ से वाराणसी के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
टोमेटो फ्लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
वो रात जब अमेरिकी पायलट बने ईरान के खिलाफ़ इसराइल की ढाल
सरकार ने झालावाड़ दुखांतिका के बाद भी कोई सबक नहीं लिया: Dotasra
Karwa Chauth Gifts Ideas: सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे तो बीवी को दें ये शानदार गैजेट्स, हो जाएगी खुश
बिग बॉस 19: अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को बताया चालाक, इंट्रेस्टिंग प्रोमो आया सामने