हाथरस, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian किसान यूनियन लोक शक्ति ने Monday को एसडीएम मनीष चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की कमी है. महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है.
यूनियन ने बताया कि इफको, कृभको और सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है. आलू की बुवाई के लिए किसानों को 1800 से 2000 रुपये प्रति बोरा डीएपी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यदि डीएपी की कमी जारी रही, तो यूरिया खाद का भी यही हाल हो सकता है. किसानों के हित में समय पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई, ताकि उन्हें कालाबाजारी से खाद न खरीदना पड़े. यूनियन ने यह भी बताया कि कुछ अन्य समस्याओं के बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो Indian किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपते समय विशंभर दयाल सारस्वत (अध्यक्ष सलाहकार समिति), रंजीत ठाकुर, भूपेंद्र चौधरी, दीपक चौधरी, अमित चौधरी सहित यूनियन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि सहकारी समितियों और अन्य स्थानों पर किसानों को नियमानुसार डीएपी का वितरण किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जांच कराई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

तुर्की ने पूरा किया पाकिस्तान का वर्षों पुराना सपना, PNS खैबर युद्धपोत पहले फायरिंग ट्रायल में कामयाब, भारत को कितना खतरा?

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर केरल में विवाद, चश्मा, डंडा भूले, फिर लगाया, पर चेहरा किसका?

28 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

शेयर बाज़ार में अगली अपसाइड मूव की तैयारी, निफ्टी फिर 26000 के पार, इन स्टॉक में हो रही है खरीदारी

Box Office: पहले सोमवार को आयुष्मान की 'थामा' को 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दी टक्कर, छोटा पैकेट बड़ा धमाका





