कन्नौज, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कन्नौज जिले में लव जिहाद के एक आरोपित को थाना तालग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पैर में गोली लगने से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Superintendent of Police विनोद कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थाना तालग्राम के ताहपुर गांव के रहने बाले जाबिर खां का लड़का इमरान (25) गांव की 12वीं की छात्रा को दो हफ्ते पहले बहला-फुसला कर भागा ले गया था. तीन दिन पूर्व 25 अक्टूबर को छात्रा किसी तरह से आरोपित के चंगुल से भाग कर अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी बयां की. इसके बाद छात्रा की मां ने इमरान के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में बताया कि आराेपित ने उसे धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब बनाया. मना करने पर उसकी फोटो, वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में शुरू की गई. मंगलवार सुबह कोल्ड स्टोरेज ग्राम ताहपुर के पास आरोपित इमरान की तालग्राम थाना पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दाैरान पुलिस की गाेली आराेपित के दाए पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में आराेपित को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा है. —————-
(Udaipur Kiran) झा
You may also like

IND-W vs AUS-W: कहीं बिना खेले बाहर ना हो जाए टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले चिंताजनक है ये न्यूज

22 भाषाओं में किताबें-वीडियो लेक्चर... भारत में इतना बदल जाएगा स्कूल सिस्टम! NCERT और IIT मद्रास की तैयारी तेज

बाड़मेर में केसर कालवी गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

29 अक्टूबर विशेष: पंकज आडवाणी ने सातवीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

Gold Silver Price: सिर्फ 24 घंटे में सोना ₹4,100 भरभराया, चांदी को लगा और तगड़ा शॉक... किसने काटे पंख, खरीदें या ठहरें?





