-मंडियों में खरीद प्रणाली से किसान खुश
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसान हित में निरंतर कार्य कर रही है. चाहे किसानों के गन्ने का एमएसपी बढ़ाने की बात हो या धान एवं गेहूं आदि फसलों की एमएसपी पर खरीद हो, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं.
Chief Minister गुरुवार अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में किसानों से बात कर रहे थे. आज कुरुक्षेत्र, यमुनानगर समेत कई क्षेत्रों से अनेक किसान दीपावली के अवसर पर गन्ने का एमएसपी बढ़ाने पर Chief Minister का धन्यवाद करने आए थे. गन्ने का एमएसपी बढ़ाने से गदगद हुए किसानों ने Chief Minister नायब सिंह सैनी और उनके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने अगेती किस्म के गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल तथा पछेती किस्म का रेट 393 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल करके किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी किसानों की मेहनत और समर्पण को सम्मान देने के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा कि सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करने वाला Haryana देश का पहला राज्य है. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की मदद से पिछले 11 सीजऩ में डीबीटी के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में एक लाख 58 हजार करोड़ रूपये की फसल खरीद की राशि डाली गई है. इस योजना के अंतर्गत 21 फलों, सब्जियों व मसालों को कवर करके 29,864 किसानों को 135.37 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डाली है.
Chief Minister ने बताया कि तेज बारिश या अन्य आपदा में खऱाब हुई फसलों की मुआवजा राशि को बढ़ाकर 15,000 रूपये प्रति एकड़ किया गया है. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 33 लाख किसानों को 9626 करोड़ रूपये के क्लेम वितरित किए जा चुके हैं. पिछले 11 सालों मे प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए किसानों को 15627 करोड़ रुपये की राशि का मुआवजा दिया जा चुका है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
डराने के लिए कुएं में लटकाया था, छूट गया हाथ और... सीतापुर में पिता ने ये क्या कर दिया
कृष्णा अभिषेक ने अभिषेक बच्चन के कारण बदला नाम, अमिताभ के सामने किया खुलासा- पिता ने कृष्ण प्रेम में दी नई पहचान
आर्थिक विकास के लिए उद्यमिता और स्व-रोजगार महत्वपूर्ण: एलजी कविंदर गुप्ता
ट्रंप न बताएं कि क्या करेगा भारत... शशि थरूर का अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर पलटवार
महिला विश्व कप: न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई