गौतम बुद्ध नगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित तुगलपुर गांव निवासी विनय गुप्ता ने शुक्रवार देर रात को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई 28 अगस्त से घर से लापता है।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विनय के मुताबिक वह किराए पर रहते हैं। उनका 15 वर्षीय भाई करण गुप्ता 28 अगस्त की रात कूड़ा फेंकने के घर से निकला और वापस नहीं लाैटा। उन्हाेंने आशंका व्यक्त की है कि भाई करण के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके भाई को बरामद किया जाए।
इसी तरह बादलपुर थाना में शुक्रवार रात को एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अगस्त को इंटर कॉलेज बादलपुर में पढ़ने के लिए गई थी और तब से वापस नहीं लाैटी। रिश्तेदारी-परिचितों के यहां ढूंढा, लेकिन बेटी का पता नहीं चला। महिला ने किसी अनहाेनी की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संभावना है कि छात्रा अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चली गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
सत्संग से ही जीवन का होता है कल्याण : अभिषेक कृष्णम्
प्रयागराज : डम्पर की टक्कर से छात्रा की मौत
सीवर टैंक की जहरीली गैस के चपेट में आए तीन मजदूर, मौत
लिपुलेख पर ओली को चीनी राष्ट्रपति का दो टूक जवाब, कहा- भारत नेपाल के बीच सीमा विवाद से कोई लेना देना नहीं
भगवान श्रीचंद्र ने कुरीतियों को दूरकर समाज में समरसता का वातावरण बनाया: स्वामी रामदेव