शिमला, 15 मई . शिमला शहर के लोअर खलीणी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय वीरेंद्र कुमार दुकानदार था औऱ उसने गुरुवार को अपने कमरे में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. वीरेंद्र स्थानीय निवासी रूप लाल का बेटा था और खुद भी पारिवारिक दुकान संभालता था.
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जानकारी अनुसार वीरेंद्र काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकल जिससे परिजनों को संदेह हुआ. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब न मिलने पर उसके पिता व अन्य परिजनों ने जबरन दरवाजा खोला तो वीरेंद्र को फंदे से लटका पाया. परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वीरेंद्र विवाहित था और उसकी एक बेटी भी है. लेकिन करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह अवसाद में रहने लगा था. परिवार के अनुसार वह कुछ समय से बीमार भी चल रहा था. माना जा रहा है कि इन्हीं मानसिक और शारीरिक कारणों से उसने यह दुखद कदम उठाया.
मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा बी.एन.एस. 194 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
Nuclear Engineer Course Salary: क्या 'परमाणु बम' बनाने की भी पढ़ाई होती है? क्या होता है न्यूक्लियर इंजीनियरिंग कोर्स
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं