नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे। वे इस परिसर में सिंदूर का पौधा लगाएंगे और श्रमजीवियों से संवाद भी करेंगे।
यह उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा विद्युत मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, आवास समिति (लोकसभा) के सभापति डॉ. महेश शर्मा सहित कई सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
सांसदों के लिए बने इस आवासीय परिसर में तमाम तरह की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। ग्रीन टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार यह प्रोजेक्ट जीआरआईएचए 3-स्टार रेटिंग के मानकों और राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 के अनुसार है। हाईटेक निर्माण तकनीक, खासकर एल्युमिनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट के इस्तेमाल से प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया गया। यह परिसर दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूल है। हर आवासीय यूनिट में आवासीय और आधिकारिक दोनों कामों के लिए पर्याप्त जगह है। इसमें कर्मचारी आवास और सामुदायिक केंद्र भी है। सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के अंदर सभी इमारतों का निर्माण स्ट्रक्चरल सेफ्टी के हिसाब से किया है और भूकंपरोधी है।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
'LIC में 2.5-3% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार' की ख़बरों से शेयरों में 3% की गिरावट, जानें क्या है सरकार का डिसइनवेस्टमेंट प्लान,
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप ड्रॉ : पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त शी यू की को चुनौती देंगे लक्ष्य सेन
नोएडा: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता का ऐलान, कन्हैया लाल के परिवार को देंगे फिल्म के कलेक्शन का 25 प्रतिशत
मानवीय योजना से सुलझे आवारा कुत्तों का संकट, जलवायु है बड़ी लड़ाई : आचार्य प्रशांत