जम्मू, 7 मई . विश्व शांति और सनातन मूल्यों के प्रसार के उद्देश्य से अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा जम्मू के छन्नी हिम्मत स्थित राम मंदिर में सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि महेश पांडेय रहे. इस अवसर पर बच्चों, युवाओं और महिलाओं सहित हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत हे प्रभु आनंद दाता, ज्ञान हमको दीजिए प्रार्थना गीत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में सामूहिक रूप से श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसके बाद भगवान को भोग अर्पित कर सामूहिक आरती की गई.
शर्मा ने बताया कि समिति का लक्ष्य है कि देश के हर मंदिर में इस प्रकार के सामूहिक पाठ आयोजित हों ताकि बच्चों और युवाओं में धार्मिक संस्कारों का विकास हो सके. उन्होंने बताया कि समिति विगत वर्षों से निःशुल्क श्रीमद्भागवत गीता वितरण, गंगाजल वितरण, संत सम्मेलनों एवं भागवत कथाओं जैसे विभिन्न धार्मिक और सामाजिक उत्थान कार्यों का संचालन करती आ रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि समिति का यह अभियान दुर्गा अष्टमी से प्रारंभ होकर अब तक 19 महीनों में जम्मू सहित अन्य जिलों में भी पहुंच चुका है, और इसका उद्देश्य जम्मू जिले के हर मंदिर में इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करना है. लोगों में इस अभियान को लेकर जागरूकता और सकारात्मक प्रतिक्रिया लगातार बढ़ रही है.
/ राहुल शर्मा
You may also like
Rajasthan: सिलेंडर विस्फोट में 9 लोगों की हुई मौत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रकट किया दुख
गठिया और जोड़ों के दर्द से मिलेगी चमत्कारी राहत, यह उपाय खाट पर पड़े मरीज को भी घोड़े जैसा दौड़ाने में कर देगा कमाल! ˠ
सचिन ने रोहित के टेस्ट करियर को सराहा: 'आपने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है'
8 साल के बच्चे ने अमेज़न पर ऑर्डर कर दिए 70,000 लॉलीपॉप; माँ को जब चला पता तो उड़े होश, फिर हुआ कुछ ऐसा..
राजस्थान के 2 अहम इलाकों के बीच बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 342 किलोमीटर रूट बदलेगा तस्वीर