बेतिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के नौतन थाना स्थितक तराहां पंचायत के वार्ड नंबर 1 में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो गाय की मौत हो गई है।
हादसे के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।गाय की किमत करीब पच्चास हजार बताई जा रही है।पिडित मनोज यादव ने बताया कि सुबह दोनों गायें नाद पर लेदी घास खा रही थी। तब तक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ।
वज्रपात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आने से दोनों गायें झुलस गई और उसकी मौत हो गई। बताया कि रोज की भांति सुबह ही गाय को नाद पर खिला रहे थे तभी जोर से बिजली की कड़क सुनाई दी और गाय की मृत्यु हो गई। एक गय ने 15 दिन पहले बछड़ा दिया था और दूसरी बच्चा देने वाली थी।उसी दूध को बेचकर जीवन यापान किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
4000 रुपए प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत
जानिए अफगानिस्तान की बच्चाबाजी प्रथा के बारे में, जो खड़े कर देगी आपके रोंग…
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज