जम्मू, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । देशभक्ति के रंगों से सराबोर एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन आज सरकारी श्री रणबीर मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, जम्मू में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जम्मू पूर्व के विधायक युधवीर सेठी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल मसूम तथा थाना पक्का डंगा के प्रभारी राकेश मणि भी उपस्थित रहे। रैली परेड से शुरू होकर पक्का डंगा होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इसमें छात्रों ने हाथों में तिरंगा थामकर पूरे उत्साह और गर्व के साथ भाग लिया। सड़कों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ देशभक्ति के गीत और नारों की गूंज ने माहौल को देशप्रेम से भर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और तिरंगे के महत्व को उजागर करना था।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक युधवीर सेठी ने देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने और संविधान में निहित आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता (रसायन विज्ञान) राजीव शर्मा ने किया। अंत में प्राचार्य डॉ. किशोर शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए छात्रों की देश के प्रति प्रतिबद्धता और उत्साह की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
अक्षय कुमार फिर पहनेंगे वकील का कोट, 'जॉली एलएलबी 2' में होगा धमाल
बॉक्स ऑफिस पर 'सन ऑफ सरदार 2' बुरा हाल, लाखों में सिमटी फिल्म
Chanakya Niti बस रात तो सोने से पहले करेंˈ ये काम पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगी
रजनीकांत की 'कुली' पर फैंस का पागलपन, सिनेमाघरों में नाचते-गाते दिखे दर्शक
ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की स्कूटी, चोरों ने ऑफिस के बाहर से ही उड़ा ली