जींद, 4 मई . जुलाना क्षेत्र के गांव पौली के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए. इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भिजवाया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रविवार को अकालगढ़ गांव निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात उसका भाई विनोद और मुडलाना निवासी संदीप, सुनारिया गांव निवासी मनोत और उसके ताऊ का लड़का संदीप कार में सवार होकर गांव से रोहतक की ओर जा रहे थे. जब वह पौली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक ने उनकी कार के आगे कट मार दिया जिससे उनकी कार अंनियंत्रित हो गई. कार को सुनारिया निवासी विनोद चला रहा था. दुर्घटना में चारों को गंंभीर चोटें आई हुई थी.
संदीप व मनोज को ज्यादा चोटे होने के कारण इलाज के पीजीआई ले जाया गया और मुडलाना निवासी संदीप और विनोद को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. पीजीआई में चिकित्सकों ने अकालगढ़ गांव निवासी 36 वर्षीय संदीप को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
(अपडेट) संस्कृत मजबूत होगी तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह
(अपडेट) किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता: उपराष्ट्रपति धनखड़
बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप
आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
खेत में काम कर रही थी मां, अचानक वर्दी पहनकर पहुंच गया DSP बेटा, फिर जो हुआ वह अद्भुत था -Video 〥