12 नवंबर 1930 को ब्रिटिश सरकार ने लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन भारत के भविष्य के संविधान पर विचार करने के लिए बुलाया गया था. इसमें Indian राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर सभी प्रमुख दलों और Indian रियासतों के 73 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह पहली बार था जब Indian और ब्रिटिश प्रतिनिधि बराबरी के स्तर पर आमने-सामने बैठे.
सम्मेलन का उद्देश्य महात्मा गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व में चल रहे सविनय अवज्ञा आंदोलन से उत्पन्न राजनीतिक दबाव को शांत करना और साइमन कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करना था. ब्रिटिश सरकार ने इस बैठक के जरिए भारत में बढ़ती स्वतंत्रता की मांग को नियंत्रित करने की कोशिश की.
प्रथम गोलमेज सम्मेलन में संघीय ढांचे, प्रांतीय संविधान, अल्पसंख्यकों, रक्षा सेवाओं और मताधिकार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. सिंध और उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत को अलग करने का प्रस्ताव भी रखा गया. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने ‘अछूतों’ के लिए पृथक निर्वाचिका की मांग की, जबकि तेज बहादुर सप्रू ने अखिल Indian महासंघ का विचार रखा, जिसका मुस्लिम लीग ने समर्थन किया.
हालांकि कांग्रेस की अनुपस्थिति के कारण सम्मेलन अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हुआ, लेकिन इसने भारत के संवैधानिक विकास की दिशा तय करने की शुरुआत जरूर की.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1781 – अंग्रेजों ने नागापट्टनम पर क़ब्ज़ा किया.
1847 – ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंप्सन ने बेहोशी की दवा के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयाेग किया.
1918 – ऑस्ट्रिया एक गणतंत्र बना.
1925 – अमेरिका और इटली ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1930 – लंदन में पहली बार गोलमेज सम्मेलन की शुरुअात इसमें 56 Indian और 23 ब्रिटिश प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया लेकिन Indian राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.
1936 – केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले.
1953 – इजराइल के प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
1956 – मोरक्को, सूडान और ट्यूनिशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए.
1963 – जापान में ट्रेन दुर्घटना में 164 लोग मारे गये.
1967 – इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया.
1969 – प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अलग करने की घोषणा की गई थी.
1974 – दक्षिण अफ्रीका नस्लीय नीतियों के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा से निलंबित.
1990 – जापान में सम्राट आकिहितो का परम्परानुसार सिंहासनरोहण.
1995 – नाइजीरिया राष्ट्रमंडल की सदस्यता से निलंबित.
2001 – न्यूयॉर्क में अमेरिकी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 260 यात्री मारे गए.
2002 – संयुक्त राष्ट्र ने स्विटजरलैंड के संघीय ढांचे के आधार पर साइप्रस के लिए एक नयी शांति योजना तैयार की.
2005 – ढाका में 13वाँ दक्षेस शिखर सम्मेलन प्रारम्भ.
2005 – Indian प्रधानमंत्री ने दक्षेस शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद को समाप्त करने का आह्वान किया.
2007 – सऊदी के राजकुमार अलवलीद सुपरजंबो एयर बस ए-380 के पहले ख़रीददार बने.
2008 – Indian रिजर्व बैंक ने Maharashtra के अदलपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया.
2008 – परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम के-15 का बालासोर से सफल परीक्षण किया गया.
2008 – देश का पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान-1 चन्द्रमा की अन्तिम कक्षा में स्थापित हुआ.
2009 – भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान को वल्ड ट्रेवल अवार्ड-2009 से नवाजा गया.
जन्म
1896 – सालिम अली, Indian पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी
1911 – अमलप्रवा दास – एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता थीं.
1915 – अख़्तरुल ईमान – उर्दू नज़्म के नए मानक स्थापित करने वाले अद्वितीय शायर थे.
1934 – दिलीप महलानबीस – Indian बाल रोग विशेषज्ञ.
1940 – अमजद ख़ान, प्रसिद्ध अभिनेता.
1943 – बी. एन. सुरेश – भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक.
1966 – राजीव संधू – ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित Indian सैन्य अधिकारी.
निधन
1946 – मदनमोहन मालवीय – महान् स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और एक बड़े समाज सुधारक भी थे.
1986 – भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा – भारत के भूतपूर्व छठवें मुख्य न्यायाधीश थे.
2012 – लल्लन प्रसाद व्यास – भारत के जाने-माने समाज सुधारक थे.
2018 – अनंत कुमार – बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद थे.
2020 – आसिफ़ बसरा – Indian सिने अभिनेता और टीवी कलाकार थे.
महत्वपूर्ण दिवस
-राष्ट्रीय पक्षी दिवस (सलीम अली का जन्म दिवस).
-विश्व निमोनिया दिवस.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

फरीदाबाद में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई, 50 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार

लाल किला बम ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए को सौंपी

12 November 2025 Rashifal: इन जातकों के पैसों और सम्मान में होगा इजाफा, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन

दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

चश्मदीदों ने सुनाई कार ब्लास्ट की आपबीती, पल भर में बदल गया माहौल




