Next Story
Newszop

”स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ” अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Send Push

“स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ” अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

औरैया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा रविवार को गौरैया तालाब पार्क, औरैया में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने लोगों को विदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया। उपस्थित लोगों ने “स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ”, “स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ” तथा “स्वदेशी को अपनाना है, विदेशियों को भगाना है” जैसे नारों के साथ जागरूकता फैलाई।

समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि स्वदेशी का अर्थ अपने देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग से है। वहीं समिति के संस्थापक आनंद नाथ एडवोकेट ने कहा कि विदेशी वस्तुएं खरीदकर हम उनकी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करते हैं, जिससे वे आधुनिक हथियार बनाकर हमारे देश पर हमला करने की ताकत जुटाते हैं। उन्होंने चेताया कि यदि आज हम नहीं जागे तो कल चीन जैसे देश हम पर कब्जा कर सकते हैं। इसलिए नागरिकों को चाहिए कि वे आतंकवादी गतिविधियों और विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दें।

संस्थापक ने यह भी घोषणा की कि यह स्वदेशी जन-जागरूकता अभियान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक निरंतर चलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) कुमार

(Udaipur Kiran) कुमार

Loving Newspoint? Download the app now