 
 
– रीवा में प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण की प्रगति की समीक्षा
भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को मंत्रालय भोपाल में रीवा में प्रस्तावित आईटी पार्क के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आईटी पार्क को स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से युक्त किया जाये, जिससे देश और विदेश की अग्रणी कंपनियाँ यहाँ सुविधाजनक रूप से कार्य कर सकें.
उन्होंने कहा कि रीवा में वायु परिवहन सेवाओं का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है. यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण और आवश्यक नागरिक सुविधाएँ इसे आईटी एवं सेवा क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयुक्त बनाती हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में आईटी कंपनियाँ टियर-2 शहरों की ओर बढ़ रही हैं, ऐसे में हमें इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. यह परियोजना विंध्य क्षेत्र के औद्योगिक एवं तकनीकी विकास का एक नया अध्याय सिद्ध होगी.
उप Chief Minister शुक्ल ने औद्योगिक पार्क गुढ़ के विकास कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि अधोसंरचना विस्तार कार्य, विशेषकर जल सुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए. तकनीकी समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे उद्योगों को शीघ्र सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें. बैठक में एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ल तथा निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बताया गया कि प्रस्तावित आईटी पार्क में एक लाख वर्गफीट से भी अधिक कार्यस्थल (वर्कस्पेस) विकसित किया जा रहा है. लगभग 2,500 व्यक्ति यहाँ कार्य कर सकेंगे. 10 मंज़िला इस अत्याधुनिक भवन में 4,500 वर्गफीट के 25 मॉड्यूल होंगे, जिन्हें कंपनियों की आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकेगा. स्टार्टअप्स के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर, प्लग एंड प्ले सुविधा तथा रेंटल मॉड्यूल्स जैसी व्यवस्थाएँ भी पार्क में उपलब्ध कराई जा रही हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि
 - ₹25,88,50,70,00,000 स्वाहा, जकरबर्ग ने जितना पूरे साल कमाया, उससे ज्यादा एक दिन में गंवाया
 - सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट... युवराज सिंह का लंबा पोस्ट, भारत की शेरनियों की जीत पर गदगद हो गए दिग्गज
 - कैरिबियाई क्षेत्र में मेलिसा तूफान से 30 लोगों की मौत, भूस्खलन का अलर्ट जारी, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
 - मप्रः समर्थन मूल्य पर कोदो के उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि आज




