रायपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister विष्णुदेव साय से बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित Chief Minister निवास कार्यालय में Chhattisgarh विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने Chief Minister साय को आगामी एक नवम्बर को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करते हुए औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया.
Chief Minister साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का अवसर है कि Chhattisgarh राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को नवीन विधानसभा भवन समर्पित किया जा रहा है.
Chief Minister साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से इस भव्य एवं सुसज्जित विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण होगा. उन्होंने कहा कि यह भवन Chhattisgarh की लोकतांत्रिक परंपराओं, विकास यात्रा और जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा, जिसके हम सभी साक्षी बनेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like

सुहागरातˈ की रात दुल्हन को आया चक्कर स्मार्ट दूल्हा ले आया प्रेगनेंसी किट फिर जो हुआ… टूट गए सारे अरमान﹒

पराईˈ औरत के लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते﹒

भारतˈ के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक﹒

पढ़े-लिखेˈ मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है﹒

राहुल और प्रियंका बिहार में 15 रैलियों को करेंगे संबोधित





