कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जय हनुमान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन ‘हनु-मान’ फेम प्रशांत वर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने इसकी कहानी भी खुद लिखी है. अब इस बड़े प्रोजेक्ट से टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं. भूषण कुमार उत्तर भारत में ‘जय हनुमान’ को प्रस्तुत करेंगे और इसके वितरण का जिम्मा संभालेंगे. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
टी-सीरीज ने अपनी सोशल मीडिया पर फिल्म ‘जय हनुमान’ की घोषणा करते हुए लिखा, एक दिव्य गाथा शुरू होती है. भूषण कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत करते हैं ‘जय हनुमान’… विश्वास, साहस और सिनेमाई भव्यता की एक यात्रा जल्द ही शुरू होगी.
फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ अभिनेता तेजा सज्जा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा, फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस बड़े प्रोजेक्ट में निवेश किया है. यह फिल्म एक महाकाव्य कहानी को सिनेमाई भव्यता में पर्दे पर उतारने की कोशिश करेगी, जिससे दर्शकों को एक अनोखा और प्रेरणादायक अनुभव मिलेगा.
——
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
पीएम मोदी ने इधर पाकिस्तान के लिए खींची लक्षमण रेखा, उधर राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट
विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की 'घटिया बात', कांग्रेस पार्षद की मंत्री का मुंह काला करने वाले को 51000 की घोषणा
Optical Illusion Personality Test: पहले दिखा बत्तख या खरगोश? ये तस्वीर खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का गहरा राज, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
SHO के तबादले पर बिलख-बिलखकर रोए लोग, सबने बताया अपने परिवार का सदस्य, संदेशों की आ गई बाढ़
विराट के हाथ में यह गुलाबी डिवाइस क्या है? जो प्रेमानंद महाराज से मिलने लेकर पहुंचे थे कोहली