New Delhi, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 10 नवम्बर को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन) इंडिया रीजन जोन-III के 22वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
इस दो दिवसीय सम्मेलन (10–11 नवम्बर 2025) में नागालैंड के Chief Minister नेफियू रियो, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष तथा सीपीए इंडिया रीजन जोन-III के अध्यक्ष शेयरिंगैन लोंगकुमेर भी शामिल होंगे. सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों के विधानसभाओं के अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों की भागीदारी होगी.
सम्मेलन का विषय “नीति, प्रगति और जन-भागीदारी : परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में विधानमंडल” रखा गया है. इसके विकसितभारतकीप्राप्तिमेंविधानमंडलोंकीभूमिका और जलवायुपरिवर्तन,पूर्वोत्तरक्षेत्रमेंहालकेबादलफटनेऔरभूस्खलनकीघटनाओंकेपरिप्रेक्ष्यमें उप-विषय हैं.
इस कार्यक्रम का समापन सत्र को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश संबोधित करेंगे, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष थॉमस ए. संगमा और नागालैंड विधानसभा के उपाध्यक्ष एस. टोइहो येप्थो देंगे. सम्मेलन के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया जाएगा.
सीपीए इंडिया रीजन जोन-III ने क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने, संसदीय प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने और अधोसंरचना विकास, ‘एक्ट ईस्ट’ नीति जैसे मुद्दों पर ठोस पहल की है. इस क्षेत्र को भारत-आसियान व्यापार एवं सहयोग दृष्टि में शामिल कर, अधोसंरचना परियोजनाओं की गति बढ़ाने, व्यापारिक केंद्रों के विस्तार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) और डिजिटलाइजेशन कार्यक्रमों के माध्यम से संसदीय प्रक्रियाओं को अधिक सुलभ और सहभागी बनाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

'फायर एंड फायर की जोड़ी है ये', दोस्ती हो तो ऐसी, शुभमन गिल के लिए अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

लॉ इंटर्न से रेप मामले में सीनियर एडवोकेट की अग्रिम जमानत रद्द, हाई कोर्ट के दो जजों के खिलाफ भी जांच के आदेश

₹270 करोड़ में बिके चार लग्जरी अपार्टमेंट्स, सरकार के खजाने में आया मोटा पैसा, कौन हैं खरीदार?

बिहार चुनाव: क्या महिलाएं चुनाव नतीजों की दिशा बदलने वाली 'साइलेंट फ़ोर्स' बन रही हैं

दिल्लीः 36 साल पहले पहचान छिपाकर की दो शादियां, 1989 में हुई थी FIR..., जानें अब कोर्ट ने क्या कहा




