जींद, 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से सबके उत्थान व कल्याण का काम कर रहे हैं. उनके दिखाए मार्ग पर प्रयास है कि सभी को समान अवसर प्राप्त हों. उनकी सोच को भाजपा सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं.
धन्ना भगत के आदर्शों को लेकर सरकार अनेकों योजनाएं चला रही हैं. अन्न दाता के कल्याण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. किसान हित में जो नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए जो कानून बनाया है, आबियाने को जड़ से समाप्त किया है.
133 करोड़ के आबियाना जो किसानों पर था, उसे समाप्त करने का काम किया है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर उचाना के पालवा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मंच पर पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले संतों से आशीर्वाद लिया और शॉल, चंदन और तुलसी की माला भेंट की. सीएम ने कहा कि किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से दस फसलों की सीधी खरीद का पैसा एक लाख 29 हजार करोड़ रुपये खाते में पहुंचाने का काम किया है.
घर बैठे ई-गेट बनवाने की सुविधा दी है. फसल खरीद का भुगतान 48 घंटे में हो रहा है ताकि किसान को कोई परेशानी न हो. सीएम ने कहा कि बारिश कम हुई है और जो बारिश के कारण से खर्चा ज्यादा हुआ था, तो निर्णय लिया था कि किसान के खाते में प्रति एकड़ 2000 पहुंचाने का काम किया.
सरकार ने एक हजार 145 करोड़ रुपये सीधे हरियाणा के किसानों के खाते में पहुंचाने का काम किया है. सीएम ने कहा कि आज हमारे के लिए गौरव का दिन है कि धन्ना भगत की जयंती के अवसर पर इतनी भारी संख्या में हम एकत्रित हुए हैं. वो धन्ना भगत जी को नमन करते हैं. हम सबके लिए गौरव का दिन है कि यह दिन हमें धन्ना भगत के जीवन, भक्ति, आदर्शों और अमर संदेशों की याद दिलाता है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
MI vs CSK: कौन है ये 17 साल का खिलाड़ी जिसे आज धोनी ने दिया है मौका, साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला