कटिहार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना पुलिस ने पशु तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक वाहन से 15 मवेशियों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर मो. महबूब (30वर्ष) पिता अब्दुल खालिद ग्राम खेरिया, थाना कोढ़ा जिला कटिहार को गिरफ्तार किया है।
फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक माल वाहक वाहन पर क्रूरतापूर्वक पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम रहमतनगर एसएच-65 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन को रोका, जिसमें 15 मवेशी पाए गए। वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पशु तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रयासरत है। कटिहार पुलिस ने हाल ही में पशु तस्करी के कई मामलों में कार्रवाई की है और कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कटिहार पुलिस पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि पशु तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्रवाई से पशु तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
बदायूं में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, देर रात बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, हाइवे किनारे पोल से टकराई कार
PM Kisan Yojana: किसे मिलेगा 21वीं किस्त का लाभ और किसे नहीं? जान लें आप
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण?ˈ इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
Monsoon session: विपक्ष सड़कों पर करता रहा हंगामा, सरकार ने सदन में पास करा दिए 8 विधेयक
इराक और ईरान के बीच सीमा सुरक्षा पर हुआ समझौता