New Delhi, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में sunday को खेले गए एशिया कप फाइनल के बाद एक अभूतपूर्व घटना देखने को मिली. खिताबी जीत दर्ज करने के बावजूद Indian टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई, क्योंकि खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री व पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया, लेकिन इस जीत के बाद ट्रॉफी और मेडल वितरण नहीं हुआ.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में Indian Captain सूर्यकुमार यादव ने कहा,“जबसे मैंने क्रिकेट खेलना और देखना शुरू किया है, मैंने कभी नहीं देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए. यह हमारी मेहनत की कमाई है और हमें इसका हक था. मेरे लिए असली ट्रॉफी वो 14 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं, जो मेरे ड्रेसिंग रूम में हैं.”
सूर्यकुमार ने यह भी घोषणा की कि वह एशिया कप में खेले गए सभी मैचों की फीस Indian सेना को दान करेंगे. उन्होंने कहा,“मैंने इस टूर्नामेंट में जो भी मैच फीस कमाई है, वह Indian सेना को देना चाहता हूं.”
खेल खत्म होने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक Indian टीम ट्रॉफी का इंतजार करती रही, लेकिन कोई पुरस्कार वितरण नहीं हुआ. देर रात खिलाड़ी खुद मंच पर पहुंचे और अपनी जीत का जश्न मनाया.
इस पर हंसते हुए सूर्यकुमार बोले,“हम डेढ़ घंटे तक जश्न मनाने का इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि ‘चैंपियंस’ का बोर्ड आया और फिर वापस चला गया. वो भी मैंने देखा.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने Team India के व्यवहार को राजनीति और खेल को जोड़ने वाला बताते हुए सवाल किया. इस पर मीडिया मैनेजर ने सवाल को टाल दिया, जबकि सूर्यकुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,“गुस्सा हो रहे हो आप.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीसीसीआई ने पहले से एसीसी को सूचित किया था कि टीम नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेगी, तो उन्होंने कहा,“यह निर्णय हमने मैदान पर ही लिया था. हमें कोई निर्देश नहीं मिले थे.”
—
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत