जालौन, 27 मई . जालौन और औरैया के मार्ग को जोड़ने वाले शेरगढ़ पुल का मरम्मत का कार्य मंगलवार को फिर से शुरू हो गया जबकि पुल पर भारी वाहनों पर पहले से ही रोक थी अब एक सप्ताह बाद बाइक और कार को भी पूर्णता बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि पुल की बेयरिंग बनने का कार्य चालू हो गया है और दोनों साइड पिचिंग का कार्य भी किया जा रहा है.
लगभग दो माह मरम्मत कार्य चलेगा तब तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा जबकि इस शेरगढ़ पुल के बंद होने से लगभग 80 गांव के लगभग डेढ़ लाख लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जब कुठौंद से महज 15 किलो मीटर औरैया पड़ता है. तीस किलोमीटर की वापसी होती थी लेकिन अब 190 किलोमीटर की वापसी होगी जिसमें व्यापारी, स्कूल के बच्चों और लोगों को टोल का भी सामना करना पड़ेगा. पुल की सात और आठ नंबर की स्पेन की 8 बेरिंग को बदलने का कार्य किया जाएगा. पुल बंद होने के बाद ,खेड़ा मुश्किल, बाघबली, नैनापुर,चौथ, हसनपुर, लोहई, टिकरी, करमुखा, कुठौंद, मदारीपुर, शंकरपुर, सिरसा, शहजादपुर, अजीतपुर , बावली लगभग 80 गांव के लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा जिससे स्कूल के बच्चों को भी आने जाने में 190 किलोमीटर का चक्कर लगाना पडेगा.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...