लखनऊ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज की लोनी नदी में शुक्रवार काे नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को बचा लिया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईगंज के लोधपुरवा मजरा सलेमपुर निवासी मजदूर गुड्डू का बेटा विराट (04) पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (04) और साजन के बेटे गौरव (04) के साथ शुक्रवार सुबह नहाने के लिए गया था। बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनी तो उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
इधर घटना की जानकारी पर पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और बच्चों के परिवार के लोग भी आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। हिमानी और गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि विराट की हालत स्थिर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह ने भी मौका मुआयना किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
चंद्रयान-5 मिशन में भारत-जापान की साझेदारी, अंतरिक्ष विज्ञान को मिलेगा नया आयाम
ONGC To Continue Buying Russian Crude: 'फायदा मिलने तक रूस से कच्चे तेल की हर बूंद खरीदेंगे', ओएनजीसी चेयरमैन का बड़ा बयान
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप`
देश पहले, व्यापार बाद में', ट्रंप टैरिफ के बाद भी नहीं झुका भारत, मोदी सरकार ने दिया ये संदेश, ऑपरेशन सिंदूर से है कनेक्शन