– यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, योगी सरकार की कानून व्यवस्था बनी मिसाल
लखनऊ, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ‘क्राइम इन इंडिया 2023’ रिपोर्ट ने Uttar Pradesh में योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून-व्यवस्था की सराहना की है. एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक, वर्ष 2023 में यूपी में सांप्रदायिक एवं धार्मिक दंगों की संख्या शून्य रही है. योगी से पहले यूपी में ऐसा कभी नहीं हुआ. यही नहीं पूरे देश के मुकाबले यूपी में अपराध एक चौथाई कम है. देश के सबसे बड़े राज्य में कुल अपराध दर राष्ट्रीय औसत से 25 प्रतिशत कम रही, जो 448.3 के मुकाबले 335.3 रही. एनसीआरबी के आंकड़े साबित करते हैं कि 2017 के बाद यूपी अब शांति व सामाजिक सद्भाव का गढ़ बन चुका है.
–सांप्रदायिक दंगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति बनी कारगरएनसीआरबी रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगों की संख्या शून्य बताई गई, जो 2017 से प्रदेश में चली आ रही जीरो टॉलरेंस नीति का जीवंत उदाहरण है. वहीं, दूसरी ओर 2012-2017 के बीच पांच वर्षों की बात करें तो ये आंकड़े भयावह हैं.
आंकड़ों के अनुसार 815 दंगे हुए, जिनमें 192 लोगों की जान गई, जबकि 2007-2011 में 616 घटनाओं में 121 मौतें हुईं. इसके विपरीत, 2017 के बाद यूपी में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ. बरेली और बहराइच में दो हिंसक झड़पें हुईं, लेकिन योगी सरकार ने 24 घंटे के भीतर शांति बहाल कर स्थिति को नियंत्रित किया. बरेली की घटना पर त्वरित कार्रवाई ने कानून-व्यवस्था को और मजबूती प्रदान की है.
–सख्त कानून व्यवस्था ने अपराधों पर लगाया लगाम Chief Minister योगी की सख्त नीतियों की वजह से राज्य में अपराध पर लगाम लगा है एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में विभिन्न अपराध श्रेणियों में राष्ट्रीय औसत से उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई. बलवा के मामलों में भारत में 39,260 मामले (क्राइम रेट 2.8) के मुकाबले यूपी में 3,160 मामले (क्राइम रेट 1.3) रहे, जो राष्ट्रीय औसत से आधी से भी कम है और यूपी को देश में 20वें स्थान पर है.
वहीं, फिरौती के लिए अपहरण के मामले देश में 615 घटनाएं हुई जिसकी तुलना में यूपी में मात्र 16 घटनाओं के साथ देश में 36वें स्थान पर है. डकैती (IPC 395) के मामलों में भारत में 3,792 (क्राइम रेट 0.3) के मुकाबले यूपी में 73 मामले दर्ज हुए, जो इसे ‘नियर जीरो’ क्राइम रेट की श्रेणी में लाता है. बड़ी जनसंख्या के बावजूद यह कमी योगी सरकार की सख्त नीतियों और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है.
–शांति और सुरक्षा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही योगी सरकारChief Minister योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी शासन, सख्त कानूनी कार्रवाई ने अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब हुई है. एनसीआरबी की रिपोर्ट योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है. यूपी में शांति और सुरक्षा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही योगी सरकार की यह उपलब्धि न केवल यूपी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा है.
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
राजनाथ सिंह ने विजयादशमी पर जवानों को दी शुभकामनाएं, नई चुनौतियों पर की चर्चा
उज्जैनः खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत
सर्दियों में सब्जियों के कीड़ों से बचने के उपाय
बच्चे की शरारत: स्मार्टफोन से 1.4 लाख का सामान ऑर्डर
'मैं उनकी नाजायज बेटी हूं...', ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट के सामने ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा सुनाया शॉकिंग किस्सा