New Delhi, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस ने आरोप लगाया कि Indian जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 30 करोड़ पॉलिसीधारकों के पैसों का इस्तेमाल अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए किया. कांग्रेस का दावा है कि एलआईसी ने करीब 33,000 करोड़ रुपये का निवेश अडानी समूह की कंपनियों में किया, जिससे सार्वजनिक धन का दुरुपयोग हुआ. पार्टी ने इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने Saturday को एक बयान में कहा कि पहले कदम के तौर पर लोक लेखा समिति (पीएसी) को यह जांच करनी चाहिए कि एलआईसी को अडानी समूह में निवेश करने के लिए कैसे मजबूर किया गया. जयराम रमेश ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों और आंतरिक दस्तावेजों से यह पता चलता है कि मई 2025 में एलआईसी की लगभग 33,000 करोड़ रुपये की राशि अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों में निवेश की गई.
उन्होंने कहा कि 21 सितंबर 2024 को जब गौतम अडानी और उनके सात सहयोगियों पर अमेरिका में आरोप तय हुए, तो चार घंटे के भीतर ही एलआईसी को करीब 7,850 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. रमेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी को भेजे गए समन को लगभग एक साल से आगे बढ़ाने से इनकार कर रही है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों और बंदरगाहों जैसे संसाधनों का पक्षपाती निजीकरण, राजनयिक चैनलों के जरिए ठेके दिलवाना और शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियां इस घोटाले का हिस्सा हैं.
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

IPO calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ मारेंगे एंट्री, कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा, पैसा कमाने के लिए पैसा रखें तैयार

बिहार में राजद रोजगार नहीं देगी, बल्कि छीन लेगी: दिनेश शर्मा

कुरनूल हादसा: बस से टकराने वाली बाइक पर सवार रहे शख़्स ने उस रात क्या देखा, पुलिस ने बताया

खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने` गए बाजार तो हो गया ये कांड

बुन्देलखंड के युवाओं की प्रतिभा को निखारेगा अखिल भारतीय विराट दंगल : जवाहरलाल राजपूत




