अररिया 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में अररिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को ई रिक्शा को टक्कर मार दी।जिससे ई रिक्शा पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद सरफराज आलम ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में चार घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पूर्व सांसद सरफराज आलम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने को कहा।सूचना के बाद मौके पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए।वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
छत्तीसगढ़ में आज उद्योग को लेकर सकारात्मक माहौल : वन मंत्री केदार कश्यप
12 सितंबर को बुक करें iPhone 17 Pro Max और पाएं 20 सितंबर को सबसे पहले डिलीवरी
जब पत्नी में दिखने` लगे ऐसे लक्षण तो पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार, पाकिस्तान को कमजोर न आंके : राशिद लतीफ
Health Tips: कितना ही वॉक करले, अगर कर रहे हैं ये गलतियां तो नहीं मिलेगा कोई फायदा