30 मई काे पहरावर में हाेगा परशुशाम जयंती समाराेह
कैथल, 23 मई . प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाए जाने की शुरुआत की थी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सैनी अब आगे बढ़ा रहे हैं. उसी दिशा में आगामी 30 मई को रोहतक के गांव पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा से रिकॉर्ड संख्या में 36 बिरादरी के लोग भाग लेंगे. उन्होंने जिले में लोगों से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें. शर्मा शुक्रवार को कैथल की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि भगवान परशुराम एक बिरादरी के नहीं, बल्कि 36 बिरादरी के हैं और हमें उनसे अन्याय के खिलाफ लड़ने की व अदम्य धैर्य, साहस, पराक्रम, त्याग एवं मातृ-पितृ भाव की भी सीख मिलती है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 30 मई को रोहतक के पहरावर में होने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और केंद्र व प्रदेश के कई मंत्री व नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के चुनाव भी अब सरकार जल्द कराएगी, इसी कड़ी में संस्था में सरकार ने प्रशासक की नियुक्ति की है. गौड़ ब्राह्मण प्रचारिणी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व में दान में दी गई पंद्रह एकड़ से अधिक जमीन के कागजात पूरे करवाकर उसे सभा को सौंपा है. यह सभा 1904 में गठित की गई थी. जिससे आज पूरे प्रदेश में 80 हजार से अधिक सदस्य हैं. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इस सभा का जल्द चुनाव हो और संस्था का काम ओर सुचारू रूप से आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी में प्रशासक लगाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम के बाद सभा की सदस्यता खोली जाएगी. इसमें कैथल सहित पूरे प्रदेश के लोग अधिक से अधिक सदस्य बने.
इससे पूर्व ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का जिला सर्व ब्राह्मण सभा के प्रधान विक्की शर्मा की अगुवाई में विभिन्न संस्थाओं के प्रधान व प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया. जिसमें ब्राह्मण सभा चीका, ब्राह्मण सभा पूंडरी, ब्राह्मण सभा कलायत, पंजाबी सेवा सदन सहित कई समाजसेवी संस्थाएं शामिल रहीं.
/ मनोज वर्मा
You may also like
देशद्रोहियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार, कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की : श्रीराज नायर
न्यू जर्सी पहुंचे सुदेश, बिजाना के समारोह में होंगे शामिल
संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने का आरोप निराधार : विनोद
श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया पुलिस टीम को सम्मानित
अनुसूचित जाति से सम्बन्धित मुकदमों का परीक्षण कर करें आवश्यक कार्यवाही : वी के सिंह