फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सेंट्रल जोन में नाकाबंदी कर तीन देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा की टीम द्वारा समय-समय पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 12 टीमों ने सेंट्रल जोन में 6 स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग करके 3 देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान 300 से अधिक वाहनों को चेक किया. इस दौरान 86 वाहनों के चालान किये गये, जिनमें 63 चालान ब्लैक फिल्म के हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराध शाखाओं की टीम द्वारा औचक नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like

एक ट्रक ड्राइवर की बहादुरी: कैसे उसने एक लड़की की जान बचाई

लॉकर में रखे 14.82 लाख रुपये ही चुरा लिए... बैंक के कैशियर करतूत सुन हिल जाएंगे

छह पहियों पर दौड़ेगी अब लग्जरी! कंपनी ने पेश किया अनोखा मॉडल, जाने इस Minivan के फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन

'रस्म' के नाम पर भाभी कर रही थी दुल्हन को परेशान, देखकर दूल्हे ने ऐसा लताड़ा कि 25 करोड़ लोग देख हो गए हैरान

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट





