झांसी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बुधवार को दोपहर 15:15 बजे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ग्वालियर और कमर्शियल कंट्रोल से प्राप्त सूचना के आधार पर सीटीआई ग्वालियर एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा 11077 डाउन झेलम एक्सप्रेस के जनरल व दिव्यांग कोच में संयुक्त जांच की गई. जांच के दौरान एक व्यक्ति झांसी से ग्वालियर तक बिना टिकट यात्रा करते हुए स्वयं को टीटीई बताकर यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूलता पाया गया. उसके पास से 1620 रुपये नकद बरामद हुए.
उक्त व्यक्ति का वीडियो एक यात्री द्वारा रेलवे ट्विटर पर साझा किया गया था. आरोपित को जीआरपी के सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई की गई. इस कार्यवाही में सीटीआई राजीव शर्मा, लोकेन्द्र कौशिक, विजय कुमार सिंह, मोहित विश्वास, अर्पित गोस्वामी, अमित परमार, नीरज कौशिक तथा आरपीएफ एएसआई अशोक सिंह भदौरिया, कांस्टेबल शीशराम गुर्जर व अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

2025 में सरकारी कर्मचारियों की पेंशन-प्लानिंग उलट-पुलट! 5 बदलाव जो आपकी जेब भर देंगे, मिस मत करना!

चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता

मुस्लिम जन क्रिकेट टूर्नामेंट पर बवाल: मुजफ्फरनगर में दो गुटों की भिड़ंत, भेदभाव के आरोप पर हंगामा, 8 का चालान

प्रियंका चोपड़ा फैमिली के साथ पहुंचीं बीच पर, नानी संग पूल में छलांग लगाती मालती, सर्फ पैर दिख रहा पानी के ऊपर

दूसरा वनडे: शॉर्ट और कोनोली का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया





