झाड़ग्राम, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। राज्य पुलिस के जंगलमहल बटालियन में तैनात सब-इंस्पेक्टर जयदेव चटर्जी (32) पर अपने ही माता-पिता की हत्या करने का आरोप है। वारदात के बाद उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें झाड़ग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, जयदेव के पिता देबव्रत चटर्जी (62) और मां शंपा चटर्जी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जयदेव मूल रूप से आसनसोल के निवासी थे और ड्यूटी के सिलसिले में झाड़ग्राम पुलिस लाइन में किराये के मकान में रहते थे। उनके साथ माता-पिता भी वहीं रहते थे। जयदेव अविवाहित थे।
बुधवार देर रात मकान से गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी सतर्क हुए और तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके से जयदेव, उनके माता-पिता को खून से लथपथ हालत में बरामद किया। उन्हें तत्काल झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देबव्रत और शंपा को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि जयदेव ने पहले अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या की और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
जानकारी के मुताबिक, जयदेव ने दो, तीन और चार सितंबर को छुट्टी ली थी। इन तीन दिनों में क्या हुआ कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया—यह सवाल अब जांच का विषय है।
जयदेव के एक सहकर्मी ने बताया कि साहब अपने माता-पिता को बेहद प्यार करते थे, उनकी बहुत देखभाल करते थे। इस घटना से हम सब हैरान हैं।
बताया जा रहा है कि जयदेव के पिता लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इस वजह से जयदेव मानसिक दबाव में रहते थे। पुलिस जांच में यह भी खंगाला जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Bigg Boss 19 LIVE: कैप्टन बनने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े घरवाले, टास्क में कसर न छोड़ी, तान्या और कुनिका में अनबन
गौ महाकुंभ का जयपुर में भव्य आगाज
ईद मिलादुन्नबी के दौरान किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
अभय सिंह सेखों और रायजा ढिल्लों ने भूचो में नेशनल शॉटगन ट्रायल-4 जीता
धमतरी जिले में पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति ने टंगिया मारकर की सास की हत्या