जयपुर, 20 अप्रैल . हज-2025 के मुकद्दस सफर की शुरुआत होने में चंद दिन शेष हैं. सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हज यात्रा की उड़ानों का शेड्यूल तय हो चुका है. इसके तहत पहली उड़ान 1 मई तथा आखिरी उड़ान 8 मई को रवाना होगी. कुल 17 उड़ानों से जयपुर के 542 और प्रदेशभर के 4250 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे. वापसी की उड़ानों की शुरुआत 12 जून से होगी. राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन पद पर नियुक्ति न होने से यात्रियों को इस बात की चिंता है कि कहीं उन्हें पूरी यात्रा में परेशानी का सामना न करना पड़े.
फ्लाइट से 5 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
1 से आठ मई के मध्य जयपुर एयरपोर्ट से कुल 17 उड़ानें हज के लिए रवाना होंगी. फ्लाइट के तय समय से करीब 5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी होगा. पहली उड़ान 1 मई की शाम 6.10 बजे रवाना होगी. दो और तीन मई को दो-दो उड़ानें, चार और छह मई को तीन-तीन, पांच मई को दो फ्लाइट, सात मई को तीन तथा आठ मई को आखिरी फ्लाइट हज के लिए रवाना होगी. सऊदी अरब सरकार ने इस साल 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा की परमिशन नहीं दी है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर देशभर से हज करने जा रहे 291 बच्चों की यात्रा को कैंसिल कर दिया है. यात्रा के लिए उनके द्वारा जमा कराई गई पूरी रकम वापस कर दी जाएगी.
300 यात्रियों ने लगवाई वैक्सीन
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से रामगढ़ मोड स्थित हज हाउस में दो दिवसीय गाइडेंस और टीकाकरण शिविर की शुरुआत हुई. नायब सदर हाजी जावेद कागजी ने बताया कि पहले दिन करीब 300 यात्रियों ने टीका लगवाया. महासचिव हाजी शेख निजामुद्दीन ने टीकाकरण कैंप के देर से आयोजन पर चिंता व्यक्त की. सऊदी सरकार की ओर से हज यात्रियों का कोटा घटाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया.
—————
/ राजेश
You may also like
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी
हिन्दू समाज में विघटन होने का कारण सनातनी, आर्यसमाजी, नास्तिक विचारधारा : सुधीर गुप्ता
हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय
फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक में बदमाशों ने युवक को बेल्ट से पीटा, युवक बेहोश