नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ओरिजिनल कंटेंट बनाने वाला मल्टी मीडिया प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो एलएसडी के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट के साथ एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 54 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 43.20 रुपये के स्तर पर हुई। कमजोर लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर फिसल कर 41.05 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 23.98 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
स्टूडियो एलएसडी का 74.25 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 से 20 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 2.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 1.001 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 1.02 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 3.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 59.40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 27.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ ही वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 2.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 10.90 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 11.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व भी लगातार बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 46.71 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 में 102.49 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में 105.01 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
अगर कंपनी पर कर्ज की बात करें, तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के अनुसार फिलहाल कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में कंपनी पर सिर्फ 6 लाख रुपये का कर्ज था, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में कोई कंपनी अपने कर्ज से मुक्त हो चुकी थी। इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में भी कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाएˈ तो जरूर ले जाये घर
हो जाइए तैयार! सितंबर में iPhone 17 से लेकर Galaxy S25 FE तक, आ रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकली ऐसी चीजˈ देखकर डॉक्टर भी हिल गए
बाथरूम में बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर एक दिन… ससुर कीˈ घिनौनी करतूत का भंडाफोड़
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपा है गहरा राज़ जिसेˈ हर कोई नहीं जनता