प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र में घरिखुगलापुर गांव समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज के कुढ़ा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र 34 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गुरुवार रात मोटरसाइकिल से कौड़िहार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर के लिए लौटा था। रास्ते में घरिखुगलापुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
किशोर` लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
यह` पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा
'यहां MBBS करने मत आओ, फंस गए तो...', भारतीय ने खोले इस देश की यूनिवर्सिटी के 8 बड़े 'राज'
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता