केवी बीएसएफ में मनाया भारत स्काउट्स एंड गाइड्स स्थापना एवं झंडा दिवस
जोधपुर, 8 नवंंबर (Udaipur Kiran) . पीएम केंद्रीय विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल में आज भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस एवं झंडा दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत स्काउट-गाइड के झंडा फहराने से हुई. स्काउट्स एंड गाइड्स के आदर्शों एवं अनुशासन से ओतप्रोत वातावरण में विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं सेवा की भावना का प्रदर्शन किया.
समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार व्यास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड की भावना हमें नि:स्वार्थ सेवा, अनुशासन, सहयोग तथा देशप्रेम का पाठ पढ़ाती है. प्रत्येक विद्यार्थी को इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से समाज में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के स्काउट-गाइड, कब और बुलबुल दलों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई. रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सेवा के संदेश दिए. इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी स्काउट-गाइड सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
इस अवसर पर स्काउट गाइड के प्रभारी चेनाराम, मुख्य अध्यापक आरएल दवे, तथा शिक्षक केके यादव, राजकुमार, पूजा छिपा, निकिता, ममता बैरवा एवं विनोद सिंह राजपुरोहित सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. सभी ने स्काउट गाइड के आदर्शों को विद्यालय के अनुशासन और सेवा भावना से जोडऩे पर बल दिया.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

सरकारी योजना में 'पार्टनरशिप' का झांसा देकर भाजपा नेता की पत्नी से 5 लाख की धोखाधड़ी

मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल मिलना निश्चित : प्रदीप शास्त्री

चुनार ट्रेन हादसे के 5 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिले दो-दो लाख

शाकिब अल हसन बने रॉयल चैंप्स के कप्तान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में नई टीम की धमाकेदार एंट्री




