– 21 हजार रूपये का दिया इनाम
हरिद्वार, 23 मई . श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मासूम के कातिल को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया और 21 हजार रूपए का इनाम दिया. पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस प्रशाशन से वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की. महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि आरोपित पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलायी जाए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नशे पर रोक लगायी जाए. सत्यापन अभियान चलाकर घाटों पर फैले नशेड़ियों को जिले से बाहर किया जाए. जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके. इस दौरान बृजमोहन भारद्वाज एवं कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
लखीमपुर खीरी में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
ग्रीन टी पीने का सही समय: जानें इसके फायदे और नुकसान
शिमला दुष्कर्म-हत्या मामले में 8 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान
विदेश में पढ़ने से पहले दो बार सोचें! हार्वर्ड ग्रेजुएट ने भारतीयों को चेताया, कहा- 'US-UK और कनाडा में नहीं हैं जॉब'