राजगढ़,24 मई . भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ाबलीकला में रहने वाली 7 वर्षीय बालिका की पानी के टेंक में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम ढ़ाबलीकला निवासी वेदिका (7)पुत्री राहुल जाटव की पानी के टेंक में गिरने से मौत हो गई.
घटना काे लेकर बताया गया है बालिका घर के आंगन में खेल रही थी तभी वह पानी के टेंक में गिर गई . बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की है .
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
बटनदार चाकू के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
पार्ले प्वाइंट से पीपलोड़ के कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली
बैंक घोटाला मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
टिटागढ़ विस्फोट मामले में तृणमूल पार्षद को 10 दिन की न्यायिक हिरासत
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस